Breaking Newsदेशपटनाबिहारव्यापार

साइबर ठग ने शिक्षक के खाते से उड़ाए 60000 रुपए।

टटिया बम्बर,

जानकारी के अनुसार भुना पंचायत के मध्य विद्यालय कलई में कार्यरत शिक्षक त्रिभुवन कुमार सिंह को फोन आया कि मैं डीएम ऑफिस के निर्वाचन कार्यालय से सुमित कुमार झा बोल रहा हूं आप बीएलओ हैं और आपका बूथ नंबर 166 है आपने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है इसलिए आप एनीडेस्क एप को डाउनलोड करें उसके फोन के अनुसार जब मैंने ऐप को डाउनलोड किया उसी समय मेरे मोबाइल पर मैसेज बैंक के द्वारा मिला कि आपके खाते से 60000 रुपए की राशि निकल गई है इतना जानते ही मैंने तुरंत थाना प्रभारी टेटिया बंबर अभय काम चंद्रा को आवेदन देकर इस मामले की जानकारी दी प्रशिक्षक त्रिभुवन सिंह ने बताया कि मैं बीएलओ हूं और इसी वजह से मुझे बराबर इस तरह का फोन ऑफिस के द्वारा आता था जिसके झांसे में मैंने इस फोन के अनुसार उस ऐप को डाउनलोड किया थाना प्रभारी अभय कांत चंद्रा ने पीड़ित शिक्षक को आश्वासन देते हुए कहा कि आप निश्चिंत रहें पुलिस मामले की पूरी छानबीन करेगी और उचित कानूनी कार्यवाही भी करेगी

जितेंद्र पाठक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *