Breaking Newsपटनाबिहारमुंगेर

के के पाठक पहुंचे अमरपुर,शिक्षक जान ले क्या क्या किया निरीक्षण और क्या दिया निर्देश।

कठैल विधालय का निरिक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश


बांका,बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक शुक्रवार को अपने काफिला के साथ रजौन -पुनसिया होते हुए अमरपुर सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत अन्तर्गत कठैव उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरिक्षण किया।

निरिक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव के साथ बिहार शिक्षा परियोजना के उपनिर्देशक रवि कुमार, बांका जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी पवन कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवनारायण ठाकुर, सीओ वत्सांक कुमार समेत अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे। अपर मुख्य सचिव ने विधालय में बने कमरो तथा उपस्थित छात्र एवं छात्राओं के संबंध में विधालय के एचएम अरूण कुमार से अधतन जानकारी प्राप्त की। मौके पर अपर मुख्य सचिव ने विधालय में अध्यनऱत छात्र एवं छात्राओं से शिक्षा के संबंध में आवश्यक पुछताछ की। विधालय में अध्यनरत छोटे -छोटे बच्चों ने मुख्य सचिव को एबीसीडी समेत कविताये सुनाया। मुख्य सचिव विधालय में अवस्थित शौचालय की साफ -सफाई से लेकर छात्र एवं छात्राओं को गुणवत्ता पुर्ण शिक्षा देने को लेकर मौजुद शिक्षको को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

साथ ही विधालय में बिजली नहीं रहने पर इनवेटर तथा विधालय के कमरो में ट्युब लाईट लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से मौजुद शिक्षको को निर्देश दिया कि शिक्षा के साथ किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा को लेकर एक दिसंबर से दक्ष मिशन की शुरुआत की गई है। जिसके तहत विधालय का संचालन 3:30 तक करनी है। जिसके बाद विधालय में अध्यनरत कमजोर छात्र एवं छात्राओं के लिए स्पेशल क्लास चलाई जायेगी। ताकि विधालय का परफामेन्स बेहतर हो सके। उन्होने विधालय के एचएम को अपने विधालय के सभी कमजोर वर्ग के छात्रों को चिह्नित करने का निर्देश दिया ताकि सभी कमजोर वर्ग के छात्रों को गुणवत्ता पुर्ण शिक्षा मिल सके। उन्होंने एचएम को स्पष्ट निर्देश दिया कि कमजोर छात्र एवं छात्राओं की संख्या अधिक रहने पर बाहर से शिक्षको का पदस्थापना स्पेशल क्लास में किया जायेगा। बताते चले शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की आगमन का सुचना मिलने पर अमरपुर प्रखंड के विभिन्न विधालयो के शिक्षको में शुक्रवार के दिन उहापोह की स्थिति बनी रही। समय से पुर्व शिक्षक अपने -अपने विधालय में दिख रहे थे। मुख्य सचिव के जाते ही सभी शिक्षको में राहत का भाव दिख रही थी।

प्रीतम कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *