
पटना :- पटना में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लोग तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर असमय ही मौत के शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला पटना सिटी के चौक थाना अंतर्गत मंगल तालाब के नजदीक गुरुवार को साइकिल से स्कूल जा रहे एक छात्रा को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल डाला। इस हादसे में छात्रा बुरी तरह घायल हो गई। घायल अवस्था में छात्रा को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वहीं, इस घटना से गुस्साए लोगों ने ट्रैक्टर चालक की जम कर धुलाई की। वहीं ट्रैक्टर में तोड़ फोड़ की। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और पूरे मामले की छान बीन की। बताया जाता ही कि 10 क्लास की छात्रा अपने घर से साइकिल पर सवार हो कर स्कूल के लिए निकली थी और रास्ते में ही सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।