दिल्ली/पटना, यूक्रेन से भारत के विद्यार्थियों का लौटना शुरू हो गया है उन्हें यूक्रेन से सटे देशो से एयरलिफ्ट कर एयरइंडिया के विमान से लाया जा रहा है। नई दिल्ली मे पहले विमान से आए विद्यार्थियों का स्वागत केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया , देखे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे मे क्या कहा।
आपको बताते चले कि भारी संख्या मे यूक्रेन मे भारत से मेडिकल की पढ़ाई करने छात्र छात्राए यूक्रेन जाते थे। एक अनुमान के मुतावित लगभग 20000 छात्र छात्राए यूक्रेन मे इस वक्त मेडिकल कॉलेजों मे शिक्षा ग्रहण करने गयी थी। आज तारापुर के विधायक राजीव सिंह की बेटी भी भारत लौट आई। देखे फ़ोटो।