रूस ने यूक्रेन पर किया आक्रमण और भागलपुर बर्बाद हो गया, पढ़े हमारी खास रिपोर्ट।
भागलपुर को लगभग 100 करोड़ के नुकसान का अंदेशा।
भागलपुर, भागलपुर पूरे विश्व मे भागलपुरी सिल्क, तसर, कॉटन, लेनिन आदि का निर्यात करता है। एक अनुमान के मुताबित 3500 करोड़ के लगभग का निर्यात हरेक वर्ष भागलपुर से होता है । लगभग 2 मिलियन मीटर का सिल्क ही निर्माण भागलपुर मे हरेक साल होता है । प्रमुख रूप से यूक्रेन, अमेरिका, जापान,वेस्ट एशिया, यूरोप आदि जगहों पर यहां के कपड़े की जबरदस्त मांग है।
आपको बता दे कि यूक्रेन भी भागलपुर से अपने यहां 35 से 38 करोड़ रुपए का सिर्फ सिल्क आयात करता था। यहां से लुंगी, स्कार्फ़, चादर, सिल्क के धागे, सिल्क के कपड़े आदि भी यूक्रेन जाता था। जब से रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया है तब से लगभग आधे ऑडर अभी तक यूक्रेन से रद्द कर दिए गए है। एक अनुमान के मुताबित लगभाग 100 करोड़ के आर्डर रद्द किए जा सकते है इसका मतलब हुआ कि भागलपुर को बहुत ही बड़ा धक्का रूस यूक्रेन के युध्द मे हुआ है और अभी युध्द और भी तेज हो गया है जिससे निकट भविष्य मे इसकी भरपाई भी नही की जा सकती है। जब से युध्द की घोषणा हुई है यहां के व्यापारियों ने अपना माथा पकड़ लिया है और यहाँ के आम कारोबारियों के माथे पर चिंता की लकीर साफ देखी जा सकती है।
कुणाल भगत