Breaking Newsपटनाबिहारमनोरंजन

मुंगेर के थाना मे पुलिस सप्ताह के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम, लोग हुए मंत्रमुग्ध।

मुंगेर, बिहार पुलिस अभी पुलिस सप्ताह मना रही है जिसके उपलक्ष्य मे पूरे बिहार के थानों मे रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हो रहा है, कही प्रभातफेरी निकालकर नशा के विरुद्ध कार्यक्रम हो रहा है , कही खेल का आयोजन हो रहा है । इसी क्रम मे राजधानी पटना मे मिथिलेश स्टेडियम, पटना वीमेंस कॉलेज, इको पार्क सचिवालय आदि जगहों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए थे।


मुंगेर के संग्रामपुर थाना मे भी पुलिस सप्ताह के अवसर पर आम जनता, पत्रकार , व्यवसायी वर्ग और प्रशाशन के बीच समन्वय को ध्यान मे रखकर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए। सबेरे स्कूल के बच्चो ने सज धज कर पुलिस बल के साथ प्रभात फेरी निकली जिसका संदेश नशा मुक्ति थी। थाना परिसर मे भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे आम जनता ने भागीदारी की । लोक गायक पवन पंजियार ने भी अपनी प्रस्तुति दी निससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

अंत मे सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर पंकज कुमार एसडीपीओ, रंजीत कुमार अनुमंडल पदाधिकारी तारापुर, वसीम अकरम अनुमंडल पदाधिकारी, तारापुर सर्वजीत कुमार थाना अध्यक्ष संग्रामपुर ,स्नेहा सत्यम अंचल अधिकारी संग्रामपुर , अजेश कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी संग्रामपुर , धनंजय कुमार राजस्व अधिकारी संग्रामपुर , सचिन कुमार उप प्रमुख संग्रामपुर ,पूर्व विधायक गणेश पासवान ,दुर्गापुर सरपंच विनय सिंह, जय कुमार सिंह प्रमोद भगत ,पीयूष कुमार प्रियंकर, नीलाभ भगत , गायक पवन पंजियार और सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र एवं छात्राएं एवं शिक्षक गण मैजूद थे। कार्यक्रम मे आम जनता ने भारी संख्या मे भागीदारी की।

पीयूष कुमार प्रियंकर ने बताया कि आम जनता की थाना मे इस मौके पर मौजूदगी बताता है कि अब जनता पुलिस को अपना दोस्त एवम सहयोगी समझ रही है और इसमें संग्रामपुर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार सिंह के काम करने का तरीका बहुत योगदान दे रहा है लोग पुलिस के कार्य करने के तरीके से बहुत प्रसन्न है।

कुणाल भगत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *