सुबह-सुबह टहलने निकले पत्रकार पर धारदार हथियार से हमला, NMCH में कराया गया भर्ती
पटना :- एक राजू कुमार नाम के निजी चैनल के पत्रकार पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त हमला किया गया उस समय वो अपने घर से टहलने के लिए निकले थे. उसी समय पहले से घात लगाए अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसके बाद उन्हें NMCH में भर्ती कराया गया है.
परिजनों ने बताया कि अपराधी पांच की संख्या में थे. लेकिन उनमें से तीन की पहचान हुई है. तीन गांव के ही थे, जबकि दो बाहर के थे. दरअसल पूरा मामला पटना सिटी अंतर्गत दीदारगंज थाना क्षेत्र का है. जिस वक्त घटना हुई, उस वक्त जानकारी मिलने के बाद परिजन थाने से मदद के लिए कॉल करते रहे. लेकिन थानेदार के द्वारा कॉल तक रिसीव नहीं किया गया और ना कोई ठोस कार्रवाई की गई.
गौरतलब है कि पटना में अपराध का ग्राफ बढ़ा हुआ है. आए दिन घटनाएं हो रही है. महज 24 घण्टे के अंदर अपराधियों ने पटना में तांडव मचा दिया है. दानापुर उपमेयर हत्याकांड से अभी पटना पुलिस उभरने की कोशिश ही कर रही है, तब तक पटना सिटी में एकबार फिर से अपराधियों ने व्यवसायी हत्या और पत्रकार पर हमला कर प्रशासन को चुनौती दे दिया है. अब देखना होगा कि पटना पुलिस क्या करवाई करती है।