कटिहार सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी का लोकसभा में दिखा रौद्र रूप
कटिहार सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी का लोकसभा में दिखा रौद्र रूप। मनिहारी साहेबगंज के बीच जहाज परिचालन का अधिकार तीन साल के लिए झारखंड के पास है। और अवैध रुप से रात्रि के अंधेरे में गिट्टी , बोल्डर लोड करके आवागमन किया जा रहा है जबकि जहाज का परिचालन सूर्योदय के बाद होना है।
24 मार्च 2022 की रात्रि में बिहार राज्य के मनिहारी और झारखंड राज्य के साहिबगंज से फेरी-सेवा मालवाहक जहाज में गिट्टी से भरी हुई 14 ट्रक रात्रि में अवैध रूप से प्रशासन की मिलीभगत से रवाना की गई मालवाहक जहाज कटिहार के बगल गंगा नदी में अनियंत्रित हो गई जिसके कारण 5 ट्रक नदी में समा गई और ट्रक चालक तथा खलासी की दर्दनाक रूप से मृत्यु हो गई। जिसमें कई व्यक्तियों शव भी नही मिल पाई है। कटिहार सांसद ने कहा सिर्फ दो शव मिला है ,ट्रक भी नही मिल पाई है । और झारखंड सरकार कह रही है की जहाज सुबह चली थी । जब सुबह चली तो रात 1 बजे इतनी बड़ी घटना कैसे घटी । और कटिहार प्रशासन को सूचित किए बिना जहाज वापस ले कर चले गई । सांसद ने सवाल किया है ..इस तरह का अनियमितता से लोगों के जान के साथ खिलवाड़ कौन कर रहा है । सरकार का रेवेन्यू चुराया जा रहा है । ऐसा कौन कर रहा है झारखंड प्रशासन कर रहा है या झारखंड सरकार के इशारे से हो रही है या जहाज परिचालक कर रहा है। भारत सरकार इसे संज्ञान में ले ।