Breaking NewsPatnaबिहार

लोकसभा चुनाव हेतु जद(यू) की फाइनल लिस्ट जारी

शिवहर से लवली आनंद को मिला टिकट ।

लोकसभा चुनाव हेतु जद(यू) उमीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी ।

बिहार जनमत
राजीव रंजन की रिपोर्ट –

– जदयू ने 16 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान ।
– शिवहर से लवली आनंद को मिला टिकट ।
– मुंगेर से ललन सिंह, बांका से गिरधारी यादव व भागलपुर से अजय मंडल को मिला टिकट ।

2024 लोकसभा चुनाव के लिए जनता दल (यूनाइटेड) ने 16 सीटों पर अपनी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है । ज्ञात हो कि 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव आरंभ होने वाला है और बिहार में सातों चरणों में चुनाव होने वाली है, इसको लेकर नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस पूरे जोर-शोर में लगी हुई है और 40 के 40 सीट जीतने का दावा कर रही है।

एनडीए की सीट शेयरिंग की बात कर तो बीजेपी को 17 जदयू को 16 एलजेपीआर को 5 तथा जीतन राम मांझी व उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 1- 1 सीट मिला था । हालांकि एनडीए की किसी पार्टी ने अभी तक अपनी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की थी लेकिन आज जदयू ने अपने उमीदवारों के नाम की घोषणा कर दी । जेडीयू उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। जदयू ने अपने पुराने 12 सांसदों को फिर से चुनावी मैदान में उतार दिया है । जेडीयू राज्यसभा सांसद संजय झा ने बताया कि उनकी पार्टी ने उम्मीदवारों का नाम का चयन करते वक्त समाज के सभी वर्गों पर ध्यान दिया है ।

वहीं जेडीयू ने अपने पाले से तीन स्वर्ण ,एक मुस्लिम, छ ओबीसी , पांच अति पिछड़ा और एक महादलित समुदाय के बीच सीटों का आवंटन किया है ।

वहीं अगर प्रत्याशियों की बात करें तो जनता दल यूनाइटेड ने-

मुंगेर से ललन सिंह
बांका से गिरधारी यादव
सुपौल से दिलेश्वर कामत
पूर्णिया से संतोष कुशवाहा
भागलपुर से अजय मंडल
नालंदा से कौशलेंद्र कुमार
किशनगंज से मुजाहिद आलम
कटिहार से दुलालचंद गोस्वामी
गोपालगंज से आलोक सुमन
मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव
जहानाबाद से चंदेश्वर चंद्रवंशी
शिवहर से लवली आनंद
सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर
वाल्मीकिनगर से सुनील महतो
झंझारपुर से रामप्रीत मंडल और
सीवान से विजय लक्ष्मी को सियासी मैदान में उतारा है ।

तो वहीं सीवान से कविता सिंह, सीतामढ़ी से सुनील कुमार पिंटू, गया से विजय मांझी और काराकाट से महाबली सिंह का टिकट काटा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *