बीजेपी ने जारी की उमीदवारों की पांचवी सूची, बिहार के 17 सीटों पर उमीदवारों का नाम जारी।
केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे का बक्सर से टिकट कटा।
बीजेपी ने जारी की उमीदवारों की पांचवी सूची, बिहार के 17 सीटों पर उमीदवारों का नाम जारी।
बिहार जनमत
राजीव रंजन की रिपोर्ट
– केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे का बक्सर से टिकट कटा।
– चार नए चेहरे के साथ बिहार के चुनावी मैदान में उतरने वाली है भाजपा ।
– नवादा से विवेक ठाकुर को बनाया गया है उम्मीदवार ।
बिहार एनडीए एलाइंस में आज सुबह जहां जदयू ने अपने 16 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी तो वहीं भाजपा ने भी 17 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है । बीजेपी सचिव अरुण सिंह द्वारा जारी सूची ने उमीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी।
वहीं चार नए चेहरे के साथ बिहार के चुनावी मैदान में उतरने वाली है भाजपा । सबसे चौकाने व हैरान करने वाली खबर ये रही कि बीजेपी ने इस बार केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे का बक्सर से टिकट काट लिया है । बक्सर से उनकी जगह मिथिलेश तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है । वहीं दूसरी और सासाराम से छेदी पासवान को भी इस बार टिकट नहीं मिला उनकी जगह शिवेश राम को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार चुना है । मुजफ्फरपुर से अजय निषाद का टिकट काटकर राज भूषण निषाद को जिम्मेदारी दी गई है।
बिहार बीजेपी उमीदवारों की सूची –
पटना साहिब से रवि शंकर प्रसाद
पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव
बक्सर से मिथिलेश तिवारी
पश्चिम चंपारण से डॉ. संजय जायसवाल
पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह
मधुबनी से अशोक कुमार यादव
अररिया से प्रदीप कुमार सिंह
दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर
आरा से आरके सिंह
सासाराम से शिवेश राम
औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह
नवादा से विवेक ठाकुर
मुजफ्फरपुर से राज भूषण निषाद
महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
सारण से राजीव प्रताप रूडी
उजियारपुर से नित्यानंद राय
बेगूसराय से गिरिराज सिंह
सूत्रों की माने को बिहार एनडीए एलाइंस की बांकी पार्टियां भी जल्द ही अपने उमीदवारों की घोषणा कर देगी।