देशपटनाबिहारराजनीति

गृह मंत्री अमित शाह से जदयू ने मांगा 10 सवालों का जवाब: राजीव रंजन, बोले- झूठे वादों की खुली पोल

जदयू ने माँगा गृह मंत्री अमित शाह से 10 सवालों का जवाबः राजीव रंजन
31 मार्च 2023, पटना

PATNA : बिहार जदयू ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश की जनता से किये गए वादों का जिक्र करते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि देश की जनता से पीएम मोदी के झूठे वादों की पोल खुल चुकी है। जिसका खामियाजा 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को भुगतान पड़ेगा।

प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा ने बिहार से जो वादे किए थे, उनकी सच्चाई बिल्कुल उलट है। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता ने 10 सूत्रीय मांगों और वादों का उल्लेख करते हुए गृह मंत्री अमित शाह से इसका जवाब मांगा है।

1. जदयू द्वारा लगातार वन नेशन वन टैरिफ लागू करने की मांग की जा रही है। वन नेशन वन टैरिफ लागू करने से केंद्र सरकार पीछे क्यों हट रही है?

2. गृह मंत्री द्वारा पूर्णिया हवाई अड्डे को शुरू करने का हवाई वादा कब सच साबित होगा ?

3. किसानों की आय दोगुनी कब होगी? कृषि क्षेत्र में 18 अगस्त 2015 को प्रधानमंत्री जी ने बिहार को 3094 करोड़ रुपया देने की घोषणा की थी, जबकि हकीकत ये है कि अब तक मात्र 73.11 करोड़ रुपया ही मिले ?

4. 14 करोड़ रोजगार देने के एवज में सरकर के सभी मंत्रालय में 9.79 लाख पद खाली हैं। केंद्र सरकार ने 14 करोड़ के वादे में सिर्फ 7 लाख 22 हज़ार रोजगार ही दिया। इस तरह रोजगार देने का वादा भी खोखला साबित हुआ। अमित शाह जी बताएं कि हर साल 2 करोड़ नौजवानों को रोजगार कब मिलेगा?

5. किसानों का सिर्फ 7.16 फीसदी तथा व्यापरियों का 27.69 फीसदी कर्ज माफ़ किया गया। जबकि कॉरपोरेट सेक्टर को 65.15 फीसदी कर्ज माफ़ी क्यों? मोदी सरकार उद्योगपतियों पर इतनी मेहरबान क्यों?

6. ब्ठप्ए म्क् का केस भाजपा के लोगों पर क्यों नहीं? दूसरी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने पर अपराधिक कुंडली बंद क्यों जाती है ?

7. सम्राट अशोक जयंती पर बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा राजकीय अवकाश घोषणा, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा सम्राट अशोक को लेकर अब तक इस तरह की कोई पहल क्यों नहीं की गई?

8. बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना के तहत गरीब, वंचित वर्ग के छात्रों को सुविधा से दूर क्यों रखा जा रहा है एवं पिछड़ा व अतिपिछड़ा छात्रों की छात्रवृत्ति बंद कर इस वर्ग को शिक्षा से दूर करने का प्रयास क्यों किया जा रहा है ?
9. विशेष राज्य का दर्ज़ा एवं पटना यूनिवर्सिटी को सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी का दर्ज़ा के लिए जदयू की मांग तो शुरुआत से रही ही है लेकिन विशेष राज्य की मांग आपकी पार्टी की भी शुरुआत में रही है इसलिए अमित शाह जी बताएं कि बिहार को विशेष तथा पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल का दर्जा कब मिलेगा ?

10. 25ः अग्निवीर सेना में जाएंगे, 75ः का क्या होगा तथा अग्निवीर जवानों को अनुकम्पा का लाभ क्यों नहीं ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *