पटनाबिहार

शराब बनाने और बेचने की बजाए अपने बच्चों को पढ़ाएं : गिद्दा थाना अध्यक्ष पूनम

शराब बनाने और बेचने की बजाए अपने बच्चों को पढ़ाएं : गिद्दा थाना अध्यक्ष पूनम

पचैना मुसहर टोले में पेपर मिल द्वारा बांटा गया कंबल

भोजपुर आरा कोईलवर प्रखंड के गिद्दा पंचायत के पचैना मुसहर टोला में “नई आशा” द्वारा संचालित पचैना 150 दिन अभियान के तहत आज 65 परिवारों के बीच गीधा पेपर मिल द्वारा कंबल वितरण किया गया।
इस अवसर पर गिद्धा ओपी थाना प्रभारी पूनम कुमारी ने कहा कि गरीबों की सेवा ही समाज की सेवा है। उन्होंने मूसहर टोला के लोगों से शराब बनाने, बेचने और पीने की आदत छोड़ने की अपील किया। श्रीमती पूनम ने कहा कि शराब का धंधा करने वाले या पीने वाले परिवार कभी भी खुशहाल नहीं हो सकते। आप लोग अपने बच्चों को शिक्षित कीजिए और मजदूरी के साथ स्वरोजगार कीजिए। गीधा पेपर मिल के मैनेजर विनीत अग्रवाल ने कहा कि मिल के प्रबंध निदेशक अजय गोयंका द्वारा जरूरतमंदों के लिए यह एक छोटी सी भेंट है।
उनके द्वारा आश्वस्त किया गया है कि इनकी जरूरत के अनुसार भविष्य में भी प्रबंधन द्वारा सहयोग किया जाएगा।
नई आशा के संरक्षक डॉ भीम सिंह भवेश ने कहा कि भोजपुर जिले के करीब सवा दो सौ मुसहर टोलों में सर्वाधिक बदतर स्थिति वाले पचैना मुसहर टोला को संस्था द्वारा 150 दिन के लिए गोद लेकर सर्वांगीण विकास का लक्ष्य रखा गया है।
16 जनवरी से 15 जून तक चलने वाले इस अभियान में सबका सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस टोले की साक्षरता दर भी 3 प्रतिशत है, जिसे 5 माह में 28 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है।
यहां की 12 विधवाओं का प्राथमिकता के तहत अगले माह पेंशन बनवाया जायेगा।
मौके पर विकास मित्र धरमू राम, अमोद कुमार, दुर्गावती देवी, रवि कुमार, वैशाखी राम आदि थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *