Breaking Newsक्राइमपटनाबिहार

तिरंगा जुलूस पर फायरिंग से बाईपास रोड पर मची अफरा-तफरी।

तिरंगा जुलूस पर फायरिंग से बाईपास रोड पर मची अफरा-तफरी

दो बाइक सवार 4 बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग

फुलवारी शरीफ।
26 जनवरी को पटना के न्यू बाईपास रोड पर तिरंगा यात्रा निकाले युवकों के जुलूस पर दो बाइक सवार चार बदमाशों ने ताबड़तोड़ आधा दर्जन से अधिक राउंड गोलीबारी कर दी। अचानक हुई गोलीबारी से बाइक सवार और राहगीर में भगदड़ मच गई।गोलीबारी से मची अफरातफरी के बीच कई बाइक सवार और राहगीर गिरकर चोटिल भी हुए।वही बाईपास पर अचानक गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल बन गया।बताया जाता है कि बिग्रहपुर सोरंगपुर और जगनपुरा के युवकों के बीच पूर्व में हुए विवाद को लेकर दहशत फैलाने और आपसी वर्चस्व जमाने को लेकर तिरंगा जुलूस पर हवाई फायरिंग किया गया है।वही घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर कंकड़बाग रामकृष्णानगर जक्कनपुर थाना पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस का कहना है कि विग्रहपूर सोरंगपुर और जगनपुरा के युवकों का पुराना आपसी विवाद को लेकर हवाई फायरिंग की घटना हुई है । इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज निकाल कर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
राम कृष्णा नगर थाना अध्यक्ष जहांगीर आलम खां के मुताबिक कंकड़बाग थाना क्षेत्र के बाइपास पर एचडीएफसी रामकृष्ण नगर ब्रांच के पास से गुज़र रहे बाइक सवार तिरंगा जुलूस पर दो बाइक सवार चार युवकों ने फायरिंग कर दहशत फैलाने का काम किया है।अचानक हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद जुलूस में शामिल युवक भी वहां से निकल भागे वहीं इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर देखा गया है कि बाइक सवार दो बदमाश सोरंगपुर मंदिर के बगल के रास्ते में घुसे वही एक बाइक सवार दो युवक जगनपुरा की ओर निकल गए।सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों का चेहरा स्पष्ट नहीं नजर आ रहा है पुलिस को पता चला है कि विग्रहपूर सोरंगपुर और जगनपुरा के शिव को के बीच पूर्व में विवाद हुआ था इसी विवाद में आपसी वर्चस्व जमाने को लेकर तिरंगा जुलूस पर फायरिंग किया गया।इस मामले में कंकड़बाग थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *