
अनीसाबाद में शालीमार कोल्ड स्टोरेज के गेट पर युवकों ने की फायरिंग
पुलिस ने कहा बाइक के साइलेंसर की आवाज को गोलीबारी बताया जा रहा है।
फुलवारी शरीफ।
गर्दनीबाग थाना के बाईपास कोल्ड स्टोर के पास 26 जनवरी की दोपहर आधे दर्जन मोटर साइकिल सवार युवकों ने गोली बारी किया। हालांकि इस वारदात में कोई नुकसान नहीं हुआ मगर अफरा तफरी मच गई। पूरी वारदात कोल्ड स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई।कोल्ड स्टोरेज के मालिक का कहना है कि रंगदारो ने डराने के उद्देश्य से वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना के बारे में कोल्ड स्टोर के गार्ड ने बताया कि आधे दर्जन की संख्या में मोटर साइकिल सवार युवक आये और स्टोर के गेट पर अपनी मोटर साइकिल लगाकर भीतर प्रवेश कर गये और अंदर में पिस्तौल में गोली लोड किया। गोली लोड करने के बाद कुछ लड़के बाहर आ गये और गेट पर ही तीन चार चक्र गोली चला फरार हो गये।घटना की खबर पाकर गर्दनीबाग थाना पुलिस पहुंची मगर पुलिस ने गोली बारी की वारदात से साफ तौर पर इंकार कर दिया। हालाँकि कोल्ड स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरा में गोली बारी करने वालों की पूरी तस्वीर कैद हो गई है।कोल्ड स्टोर के मालिक सबा अहमद ने बताया कि हम को डराने के लिए कुछ लोगों ने गोली बारी किया है। गर्दनीबाग थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि घटना के वक्त बाईपास रोड में तिरंगा जुलूस निकालकर युवक जा रहे थे।जुलूस में से किसी बाइक के साइलेंसर की आवाज गोलीबारी जैसी लगी। थानाध्यक्ष ने साफ कहा कि सीसीटीवी में गोलीबारी करते हुए कोई फुटेज नहीं मिला है। सीसीटीवी में केवल कुछ लड़कों का जमावड़ा देखा गया है।