एम्स रोड में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पोल से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ा
कार सवार तीन युवक जख्मी
पटना एम्स में चल रहा इलाज
फुलवारी शरीफ। पटना एम्स खगौल लख सोन नहर रोड पर 26 जनवरी की शाम तेज गति से आ रही एक हौंडा सिटी कार स्ट्रीट लाइट के पोल में धक्का मारते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई। कार में सवार चार लोग जख्मी हो गये और कार बुरी तरह दुर्घटना ग्रस्त हो गयी । दुर्घटना को देख दौड़े राहगीरों और स्थानीय लोगों ने जख्मी चार युवकों को इलाज के लिए एम्स लेकर गये। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस तहकीकात में जुट गयी। स्थानीय पुलिस का कहना है कि इलाज के बाद सभी अपने अपने घर चले गये। किसी ने अभी तक कोई शिकायत थाना में दर्ज नहीं कराई। यातायात थाना सगुना मोड़ ने कार को अपने कब्जे में कर लिया है। कार सवार घायलों में मोहम्मद शमीम मोहम्मद शकील निशांत समेत एक अन्य शामिल है । बताया जाता है कि सभी घायल स्थानीय निवासी हैं। फुलवारी थाना अध्यक्ष रहमान ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस सगुना मोड़ से संपर्क करें, उन्हें इस मामले में कुछ भी जानकारी नहीं है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि फुलवारी शरीफ के एम्स रोड में अचानक फोर व्हीलर कार पोल से जाकर टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गई। जिसमें 4 लोग घायल हो गए। घायलों में दो युवक की हालत नाजुक बताई जा रही थी। यह हादसा 26 जनवरी की शाम करीब 4:00 बजे डीएवी वाल्मी गेट के सामने की बताई जा रही है।
बताया जाता है कि कार चालक के बैलेंस बिगड़ने के बाद बाल्मी गेट के पास ही पोल से जाकर टकरा गई और डिवाइडर पर चढ़कर रुक गयी।इस जोरदार टक्कर से आसपास के लोग स्तब्ध रह गए । घटना के बाद लोग दौड़े और कार में सवार घायलों को बाहर निकाला । वही जब तक पुलिस पहुंचती घायलों को एम्स में इलाज के लिए पहुंचाया गया। पुलिस के लफड़े से बचने के लिए घायल एम्स अस्पताल से उपचार के बाद दूसरे जगह इलाज कराने चले गए।