Breaking Newsदेशपटनाबिहार

गरिमा गृह में ट्रांसजेंडर समुदाय के द्वारा पहली बार गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण।

गरिमा गृह में ट्रांसजेंडर समुदाय के द्वारा पहली बार गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण

खगौल।
बुधवार को गांधी उच्च विद्यालय कैंपस मॉडल स्कूल बिल्डिंग स्थित गरिमा गृह खगौल में ट्रांसजेंडर समुदाय के द्वारा पहली बार गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण किया गया। जिस में दानापुर के अनुमंडलाधिकारी विक्रम वीरकर ने झंडारोहण किया।अपने सम्बोधन में दानापुर अनुमंडलाधिकारी विक्रम वीरकर ने किन्नरों को भरोसा दिलाया है कि जो भी सरकारी योजनाएं हैं,उसका लाभ दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगे।इस अवसर पर ट्रांसजेंडर समुदाय को रोजगार की मुश्किलें में हो रही है समस्याओं पर आधारित नाटक गरिमा’ का प्रदर्शन किन्नरों के कलाकारों ने किया।अनुप्रिया सिंह के निर्देशन में प्रस्तुत नाटक में सुरभि यादव,अभिनव कुमार,ज्ञान मेहता,रानी तिवारी,रोशन,ममता कुमारी रिया किन्नर,सोनी कुमारी,अनु कुमारी,वर्षा रानी,मुस्कान कुमारी,गौरी किन्नर ने अभिनय किया।इस मौके पर अंजली और पूजा किन्नर को वीरता पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया।वहीं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी मुकुल कुमार के द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय के बीच कंबल वितरण किया गया।इस मौके पर रेशमा प्रसाद सचिव दोस्तानासफर बिहार,दानापुर आर्मी सेंटर के लेफ्टिनेंट कर्नल डीएस चौहान,प्रखंड विकास पदाधिकारी,खगौल थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश,जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉक्टर संगीता,जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पटना मुकुल कुमार वरिष्ठ ट्रांसजेंडर सामुदायिक अभिभावक रेखा तथा संतोषी किन्नर आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *