शराब के नशे में होने से युवक को हुआ जेल
बिहटा।
गुरुवार को बिहटा पुलिस ने शराब के नशे गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के कौरिया गांव निवासी सचिता सिंह का पुत्र गोविंद कुमार के रूप में हुई है। दरअसल बिहटा पुलिस ने गश्ती के दौरान कौरिया गांव से एक युवक को शराब के नशे में गिरफ्तार कर थाना ले आई थी,जिसकी पुलिस ने शराब की जांच की जिसमें शराब की पुष्टि हुई।वहीं पुलिस से बिहार अवैध शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि शराब के नशे में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया था, जिसकी जांच की गई जिसमें उसकी शराब की पुष्टि हुई।फिलहाल मामला दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया है।