संपतचक के इलाही बाग में बिल्डर और जमीन मालिक के बीच आपसी विवाद में जमकर मारपीट
जमीन मालिक की बहू बुरी तरह जख्मी, एनएमसीएच में चल रहा इलाज
जमील मालिक ने बिल्डर और उसके समर्थकों के खिलाफ गोपालपुर थाना में मामला दर्ज कराया
पटना।
संपतचक के गोपालपुर थाना अंतर्गत इलाहीबाग में स्थित गीतांजलि अपार्टमेंट में सोमवार को करीब 8 की संख्या में घुसे हथियारबंद लोगों ने जमीन मालिक की बहू और बेटे नीलकमल के साथ जमकर मारपीट की। इस घटना में जमीन मालिक की बहू उषा देवी बुरी तरह जख्मी हो गई। उनके हाथ में गंभीर चोट लगी है । घायल महिला के पति नीलकमल के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने खदेड़कर एक बदमाश को दबोच लिया जबकि अन्य फरार होने में सफल रहे। पकड़ा गया बदमाश का नाम शुभम बताया जा रहा है।वही जमीन मालिक बैजनाथ सिंह ने इस घटना को लेकर बिल्डर संतोष भारद्वाज व रोहित वर्मा समेत कई लोगों को नामजद कराया है। जमीन मालिक ने मारपीट करने वालों पर बहु के इज्जत के साथ खिलवाड़ का भी आरोप लगाया है। इतना ही नहीं जमीन मालिक ने मारपीट के दौरान अलमीरा में रखे सभा ₹3 लाख 25 हजार रुपये लूट कर ले भागने का भी शिकायत प्राथमिकी में किया है। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची गोपालपुर थाना पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है इस मामले में गोपालपुर थाना अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि गीतांजलि अपार्टमेंट में मारपीट का मामला सामने आया है। जमीन मालिक बैजनाथ सिंह और बिल्डर संतोष भारद्वाज व रोहित वर्मा के खिलाफ के बीच फ्लैट शेयर को लेकर विवाद चल रहा है । पुलिस ने बताया कि बैजनाथ सिंह की बहू उषा देवी के हाथ में चोट लगी है, जिनका इलाज एनएमसीएच में चल रहा है। इस मामले में जमीन मालिक बैजनाथ सिंह ने गोपालपुर थाना में बिल्डर सन्तोष भारद्वाज , रोहित वर्मा, शुभम कुमार , कछुआरा गोलकी मोड़ का अजीत कुमार,जमुई निवासी नन्द मरमु,अमन कुमार एवम राहुल कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।