
रेलवे संघर्ष समिति कार्यालय का हुआ उद्घाटन।
अरवल।
सोमवार को सदर प्रखंड के सामने रेलवे संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव द्वारा कार्यालय का उद्घाटन किया गया। श्री मनोज ने कहा कि 70 लाख जनता की आवाज है रेलवे संघर्ष समिति। अरवल जिला में यह कार्यालय मुख्य रूप से रेलवे आंदोलन के लिए बनाया गया है, यही से रेलवे आंदोलन को लेकर जुड़ने के लिए सभी साथियों का एक स्थान होगा। उन्होंने बताया कि रेल संघर्ष समिति किसी जाति या किसी पार्टी का बंधन नहीं है,यह रेलवे संघर्ष समिति संसदीय क्षेत्र पाटलिपुत्र,जहानाबाद,अरवल,औरंगाबाद एवं काराकाट लोकसभा क्षेत्र के लोगों के लिए 70 लाख जनता की आवाज है। बिहटा-औरंगाबाद रेलवे लाइन अरवल का सपना है, जहां देश-विदेश में बुलेट ट्रेन की बात चल रही है,जहां महाराष्ट्र कर्नाटक गुजरात में हर गांव और शहर रेलवे संपर्क से जुड़ा हुआ है। वही बिहार का 38 वां जिला अरवल रेलवे संपर्क से नहीं जुड़ पाया है। पूरे जिला में कहीं रेलवे ट्रैक नहीं है। बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन से जुड़े हर व्यक्ति व्यक्ति की इच्छा है कि रेल लाइन अति शीघ्र कार्य चालू हो, इसके लिए जन आंदोलन आज 8 वर्षों से रेलवे संघर्ष समिति कर रही है और आगे भी संघर्ष का रूपरेखा तय किया गया है।15 फरवरी से 15 मार्च तक सभी शहर एवं गांव में केंद्रीय बजट के खिलाफ आशीर्वाद मार्च निकालना जाएगा। इस मौके पर युवा नेता गुड्डू यादव,रजनीश कुमार,मंटू कुमार राम विनय सिंह,प्रोफेसर कुमार चंद्रवंशी,अखिलेश कुमार एवं दर्जनों लोग उपस्थित रहे।