मृत युवक का शव पहुंचते ही घर में मचा कोहराम
बालू विवाद को लेकर अपराधियों ने मारी थी गोली
युवक की गोली मार हत्या मामले में चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
जहानाबाद :- शकूराबाद थाना क्षेत्र के मछियारा गांव निवासी जख्मी सनोज यादव के पिता रामजतन यादव के बयान पर गोपी कुमार सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद अभियुक्त बनाया गया है ,फर्द बयान में रामजतन यादव ने बताया कि शनिवार की सुबह बालू उठाव को लेकर तू तू मैं मैं होने लगा ।उसी दौरान अपराधी पूर्व से घात लगाए हुए थे जो मेरा पुत्र सनोज कुमार यादव को हत्या करने के नियत से सिर में गोली मार दिया। आनन-फानन में प्राथमिक उपचार हेतु सदर अस्पताल जहानाबाद ले जाया गया , जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के डॉक्टर ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया । जहां बेहतर इलाज हेतु पटना के निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा था।48घंटें बाद सोमवार को अहले सुबह डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।शव उपस्थित परिजन पोस्टमार्टम हेतु पीएमसीएच ले गये। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव मछियारा गांव पहुंचा।शव के पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। माता पिता पत्नी एवं बच्चे चीत्कार मार कर रो रहे थे। मृतक सनोज की पत्नी रो रोकर बेहोश हो जा रही थी।इधर थानाध्यक्ष राज किशोर प्रसाद ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर गोपी कुमार सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज किया गया है ।अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह पर छापेमारी की जा रही है।