पटना एम्स में कोरोना से 1 की मौत,2 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज,1 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए भर्ती।
पटना एम्स में कोरोना से 1 की मौत,2 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज,1 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए भर्ती
पटना एम्स में कुल 30 मरीजों का चल रहा कोरोना का इलाज
पटना :- एम्स में सोमवार को 1 मरीज की मौत कोरोना इलाज के दौरान हो गई । वही 2 मरीजों को कोरोना से स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज किया गया । इसके अलावा नए मरीजो में 1 मरीज की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकला है जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में सोमवार को विक्रम के 70 वर्षीय बाल्मिकि शर्मा कि मौत कोरोना से हो गयी जबकि 1 नये मरीज की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जिन्हें एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है। वही एम्स में सोमवार देर शाम तक कुल 30 मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में चल रहा था जिसमें भोजपुर के मरीज शामिल हैं।