पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में पत्रकारों ने काला बिल्ला लगा जताया विरोध।


मुंगेर:बेगूसराय में हुए पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन मुंगेर द्वारा जिलाध्यक्ष ललन राज की अध्यक्षता में काला बिल्ला लगा विरोध जताया गया एवं हत्याकांड में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी,मृतक पत्रकार के आश्रित को नौकरी समेत 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की गई।साथ ही मुंगेर स्थित बागवान में बैठक आयोजित कर विचार- विमर्श कर रणनीति तय की गई।इस दौरान जिला महासचिव रंजीत ठाकुर द्वारा जिला कमेटी का विस्तार करते हुए पत्रकार युवराज सिंह को जिला सचिव के पद पर मनोनीत किया गया।मौके पर संगठन के विधिक सलाहकार सह संरक्षक अनिल भूषण,संस्थापक सदस्य लाल रंजन पप्पू,प्रदेश सचिव विकास सिंह,प्रदेश महासचिव नवीन झा,जिलाध्यक्ष ललन राज,जिला महासचिव रंजीत ठाकुर,जिला सचिव युवराज सिंह,पत्रकार अमित कुमार,राकेश कुमार,विनोद कुमार आदि उपस्थित थे।
जितेंद्र पाठक