देशबिहार

पत्नी की प्रतिभा को समझकर उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए : अभिनेता राजन कुमार

मुम्बई की मशहूर डिफेंस वकील कल्पना वास्कर की सफलता में उनके पति अभिनेता राजन कुमार का बड़ा योगदान है।

अक्सर कहा जाता है कि किसी पुरुष की सफलता में महिला का बड़ा योगदान होता है। लेकिन एक महिला की कामयाबी में उसके पार्टनर का भी बड़ा हाथ होता है। मुम्बई की मशहूर डिफेंस वकील कल्पना लक्ष्मण वास्कर की सक्सेस के पीछे भी उनके पति हीरो राजन कुमार का बड़ा हाथ रहा है। चार्ली चैपलिन द्वितीय के रूप में दुनिया भर में विख्यात राजन कुमार ने अपनी पत्नी कल्पना की कल्पनाओं को सच्चाई में बदलने में बड़ा योगदान दिया है। आज कल्पना वास्कर डिफेंस लॉयर के रूप में मुम्बई के सबसे चर्चित केस साकीनाका रेप मामले को देख रही हैं।

कल्पना वासकर का राजन कुमार के संदर्भ में कहना है कि मेरे पति के तौर पर, मेरे बच्चे के पिता के रूप में उन्होंने हमेशा मान बढ़ाया है। आज अगर मैं कुछ कर पा रही हूं, तो उसके पीछे उनका बड़ा योगदान है। हमारा प्रेम विवाह रहा, हमने बिहार के इस नायक से शादी की, लेकिन लगा ही नहीं कि बिहार अपना नहीं है। हालांकि शुरू से मैं मराठी कल्चर में पली बढ़ी हुई हूँ, स्कूल कॉलेज की पढ़ाई सब मराठी में हुई। लेकिन बिहार और बिहार के लोगों से जो अपनत्व मिला वह अद्वितीय रहा, वहां के लोग बड़े अच्छे होते हैं। लोगों को एक बार बिहार जाना चाहिए। बड़े प्यारे लोग हैं, जो बड़े मेलजोल के साथ रहते हैं।
उधर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुके राजन कुमार का कहना है कि पुरुषों में यह क्वालिटी होनी चाहिए कि वह अपनी पत्नी की प्रतिभा को समझकर उन्हें आगे बढ़ाएं।

राजन कुमार सिर्फ चमकीले पर्दे के हीरो नहीं हैं बल्कि वह रियल लाइफ में भी एक कुशल पति, बेहतर पिता, कुशल नागरिक, पत्नी के सपनों को उड़ान देने वाले पार्टनर भी हैं। कल्पना वास्कर 2014 में भारत सरकार की नोटरी मजिस्ट्रेट भी बनी थीं। और आज बचाव पक्ष की वकील के रूप में चर्चित मामले देख रही हैं। 2021 के साकीनाका बलात्कार व हत्या मामले में आरोपी मोहन चौहान के संदर्भ में बचाव पक्ष की वकील कल्पना वास्कर ने आरोपों से इनकार किया है और कहा कि जांच में कई विसंगतियां थी। उनका यह भी कहना था कि मामले की प्रकृति के कारण पुलिस दबाव में थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *