शादी का झांसा दे 3 साल तक बेड रिलेशन ,,1 साल से पटना बुलाकर रखा और चपके से युवक कर रहा था शादी,ठग लिया 8 लाख मामला पहुंचा थाने।।
पटना :-फेसबुक के जरिये महिला से दोस्ती हुई धीरे धीरे मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा दोस्ती प्यार में बदल गया,युवक महिला से चुपके कर रहा था शादी ,रांची वाली महिला को पता चला तो हो गया बबाल ,,, ताजा मामला पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र का है जहाँ रांची की रहने वाली शादी सुदा दो बच्चो कि मॉ को पटना के एक युवक से सोशल साइट्स पर दोस्ती हुई ,,महिला की पहले से शादी सुदा और दो बच्चो के बात पता होने के बावजूद युवक आलोक ने महिला से सम्बन्ध बनाए रखा ,,,पीड़ित महिला की माने तो पटना के आलोक नाम के युवक से फेसबुक के जरिये मिली फिर पटना के आलोक और रांची की रहने वाली पीड़िता का मुलाकातों का सिलसिला जारी हुआ ,,लगभग 3 साल युवक आलोक ने महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ रहा पीड़िता की माने तो ,इस बीच आलोक ने उससे धीरे धीरे पैसे ऐंठने शुरू कर दिए ,आरोपी आलोक ने इस बीच पीड़ित महिला को पटना के राजीव नगर में फ्लैट किराये पर दिलवाया और वहां रखा दरअसल मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता को आलोक के शादी करने का पता चला जिसके बाद हंगामा खड़ा हुआ है ,,,मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता आलोक के घर शादी रुकवाने पहुंची जहाँ आलोक के परिजनों ने जमकर मारपीट की है फिलहाल मामला राजीव नगर थाना पहुंचा है जहां पीड़ित महिला अपने साथ हुए इस धोखे को बताया है ,पीड़िता ने आरोप लगाया है की पुलिस उस पर दबाव बना मामले को रफा दफा करने का दबाव दे रही है,वही महिला ने बताया किया लगभग 8 लाख से जायदा रुपया गूगल पे के द्वारा धीरे धीरे ले चुका है,हालाकि महिला ने इंसाफ की बात कर रही है मुझे इंसाफ मिलना चाहिए,इस मामले पर जब राजीव नगर थाना से पूछा गया तो प्रभारी ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन दिया गया है दोनों तरफ से एफआईआर कर दिया गया है क्या मामला है जांच हो रही है,महिला के साथ बहुत जायदा मारपीट किया गया ,जब पीएचसी में दिखाया गया तो सर में जायदा चोट लगने से CT -SCEAN कराने को कहा गया और अच्छी उपचार के लिए किसी निजी अस्पताल में इलाज करने का सलाह दिया गया,आगे ये देखना होगा इस मामले में पुलिस आगे की कदम क्या उठाते है सुनिए महिला की जुबानी क्या कह रहे है पीड़ित महिला।।