बेगूसराय : भोज खाकर लौट रहे पत्रकार की गोली मारकर हत्या
#JusticeForJournalistSubhash
बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां शुक्रवार की रात बेखौफ अपराधियों ने एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना बखरी थाना क्षेत्र के सांखू गांव की है. मृतक पत्रकार की पहचान सांखू गांव निवासी सुभाष कुमार के रूप में हुई है, जो सन्मार्ग अखबार के पत्रकार थे.
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि पत्रकार सुभाष कुमार गांव में ही कहीं भोज खाने गए थे. भोज खाकर वापस अपने घर आ रहे थे, इसी दौरान अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना 8 बजे रात्रि के आसपास की है।घटना के बाद आनन-फ़ानन में ग्रामीणों द्वारा गोली से घायल पत्रकार को बखरी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया. इस अप्रत्याशित घटना से लोग सकते में हैं. फिलवक्त, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी शुरू करने के साथ मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना की वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कठोर निंदा की है और सरकार से मुआवजा और अपराधियों को शीघ्र सजा देते हुए पत्रकरो की सुरक्षा की मांग की है।
पटना ब्यूरो