Breaking Newsक्राइमपटनाबिहार
चकिया हाईवे किनारे हुई ठेकेदार हत्याकांड का 48 घंटे में सफल उद्भेदन, 3 मुख्य अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
मोतिहारी :- पुलिस अधीक्षक डॉ• कुमार आशीष, भा•पु•से•, के मार्गदर्शन में चकिया एसडीपीओ संजय कुमार एवं सदर एसडीपीओ अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने दिनांक 16.05.2022 को चकिया हाईवे किनारे हुई जयप्रकाश साह हत्याकांड का 48 घंटे में सफल उद्भेदन कर 3 मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है।विशेष टीम द्वारा वैज्ञानिक एवं तकनीकी विवेचना एवं आसूचना संकलन द्वारा विभिन्न सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन एवं मोबाइल नंबरों के कॉल डिटेल्स एवं टावर लोकेशन के विश्लेषण के आधार पर इस हत्याकांड के पीछे की साजिश का भी उद्भेदन किया है।कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।पुलिस अधीक्षक ने विशेष दल के सभी सदस्यों को इस बेहतरीन वैज्ञानिक विवेचना के लिए पुरस्कृत करने की घोषणा के साथ बधाईयाँ दी हैं।