बहू की प्रताड़ना से परेशान सास थाना पहुंची, थाने में दिया लिखित आवेदन
पटना :- अक्सर सुनने और देखने को मिलता है कि साँस से बहु पतारित मार पीट किया जाता है मगर यहाँ उल्टा ही पलरा भारी हो गई रिश्ते को तार तार करने वाला मामला सामने आया है जहाँ बहु ने सभी मर्यादाओ को लाँघ सास और पति पर बना रही है दबाव ,,,,दरअसल मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र की रहने वाली विधवा महिला ने अपनी बहु पर गंभीर आरोप लगते हुए थाना मे लिखित आवेदन दिया है ,,लिखित शिकायत में पीड़ित सास ने आरोप लगाया है की बहु लक्की देवी उसके ड्राइवर बेटे और उसका जीना मुहाल कर रखा है आये दिन वो अपने पुरुष दोस्तों से पीड़ित परिवार को गलियां और जान से मरने की धमकी दिलवा रही है ,जिससे वो खौफ के साये में जीने को मजबूर है ,,,पीड़ित सास ने बताया की उसके बहु के चाल चलन बिलकुल ठीक नहीं है उसके कई अन्य युवको से सम्बन्ध बना रखा है ,घर में आये दिन अलग अलग युवक आते रहते है ऐसे में मुहल्के में उनकी बदनामी हो रही है ,,इधर इन सब बातो के जानने के बाद पीड़िता का बेटा बदनामी के डर से घर छोर चला गया है लक्की देवी शादी सुदा है बावजूद इसके कई अन्य पुरुषो से सम्बन्ध होने का विरोध करने पर पति और सास को जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप पीड़ित सास ने लगाया है वही न्याय की गुहार में पीड़िता ने लिखित आवेदन थाना में दिया है।।