BJ Breaking- राबड़ी आवास पर सीबीआई की रेड, लालू के सभी ठिकानों पर छापा।


आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव फिर से मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं। शुक्रवार की सुबह उनके 17 ठिकानों पर सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने रेड की है। अभी सीबीआई की टीम राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर भी पहुंची हुई है । राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 17 ठिकानों पर सुबह सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने रेड डाला है। इस दौरान एक टीम राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड भी पहुंची हुई है। राबड़ी आवास पर पहुंची सीबीआई की टीम में महिला और पुरुष अधिकारी शामिल हैं। सीबीआई की इस टीम में कुल 10 लोग हैं जो राबड़ी आवास में जांच कर रहे हैं। इस दौरान आवास में किसी को भी आने-जाने से रोक दिया गया है। सूत्रो के अनुसार मामला लालू और उनकी बेटी मीसा भारती के भ्रष्टाचार एवम रेलवे मे पैसे लेकर भर्ती का हो सकता है। विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।
कुणाल भगत