पटना में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

PATNA : पटना के बिहटा स्थित कन्हौली गांव में अपराधियों ने रविवार की दोपहर दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी। गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी खुलेआम हथियार लहराते हुए मोटरसाइकिल से भाग निकले।
वही, घटना की सूचना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी और सनसनी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बिहटा थाने को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना का कारण पुलिस आपसी विवाद बता रही है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार की दोपहर दिनदहाड़े मोटरसाइकिल से आए अपराधियों ने कन्हौली सूर्य मंदिर के नजदीक एक युवक को गोलियों से भून डाला। घायल युवक का नाम नीरज कुमार 19 वर्ष बताया गया है।
बिहटा के थाना प्रभारी ने बताया कि मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल घायल युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि नीरज कुमार को एक गोली कमर के पास लगी है और उसकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है