CM नीतीश ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने पर ईशान किशन को दी बधाई, बोले- राज्य के दूसरे खिलाड़ी लेंगे प्रेरणा
पटना :- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने पर बिहार के प्रतिभाशाली खिलाड़ी ईशान किशन को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं। उन्होंने कहा कि ईशान किशन के इस शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ बिहार बल्कि पूरा देश गौरवान्वित है।
वही, मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रिकेट के प्रति जुनून और दृढ़ संकल्प ने ही आज ईशान किशन को इस मुकाम पर पहुँचाया है। ईशान किशन के इस प्रदर्शन से राज्य के दूसरे खिलाड़ी भी प्रेरणा लेंगे।
बताते चलें की भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में इशान किशन सबसे तेज 200 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था। उन्होंने 138 गेंदों पर वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक पूरा किया था।
इस मैच में इशान किशन ने 126 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से 23 चौके और 9 छक्के निकले। इस दोहरे शतक के साथ ही ईशान किशन ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।