मोतिहारी में झाड़ियों से पांच लाख रुपए का शराब बरामद, मौके से फरार हुआ तस्कर, जांच में जुटी पुलिस

मोतिहारी : मोतिहारी पुलिस शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन तस्कर शराब की तस्करी से बाज नहीं आ रहे है। इस बीच मोतिहारी के चकिया थाना के सिहोरवा गांव सूचना मिली की शराब की एक खेप उतरी है, जिसके बाद चकिया पुलिस उक्त स्थल पर छापेमारी कर बांस की झाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया, लेकिन पुलिस के आने की सूचना मिलने के कारण तस्कर वहां से फरार हो गया, झाड़ी से चकिया पुलिस के द्वारा जब्त किए गए शराब की कीमत करीब पांच लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि शराब कारोबारी को चिन्हित कर गाड़ी के नंबर और कागजात के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
वही, चकिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी कि सिहोरवा गांव के निकट शराब की एक बड़ी खेप पहुंची है। इस खेप को यहां पर उतारने के बाद इसे अन्यत्र स्थानों पर भेजा जाएगा। सूचना मिलने के साथ वरीय अधिकारी को इसकी सूचना देते हुए एक टीम का गठन कर उक्त स्थल को चिन्हित करते हुए छापेमारी करने पहुंची। जहा पुलिस की टीम मौके पर पहुंच बांस की झाड़ी में छुपा कर रखे शराब को जब्त कर लिया तथा मौके से बरामद शराब करीब 443.16 लीटर बताई गई है। वही एक बाइक भी बरामद किया, जिसके आधार पर तस्कर की पहचान करने में जुटी हैं।