छपरा में आपसी विवाद में पिता-पुत्र की बदमाशों ने की चाकू मारकर हत्या, आक्रोशितों लोगो ने किया रोड जाम
छपरा :- छपरा जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के भकुरा भिठ्ठी में जमीनी विवाद में पिता पुत्र की हत्या चाकू से गोदकर कर दी गई है। घटना आज सुबह लगभग 9 बजे की बताई जा रही है। जब भकुरा भिठ्ठी में एक जमीन पर जुताई करने पहुंचे लोगो को जमीन के मालिक 60 वर्षीय गिरिशदेव दुबे अपने पुत्र 30 वर्षीय शोभाकान्त दुबे और अन्य लोगो के साथ पहुंच मना करने पहुंचे थे। लेकिन जमीन की जुताई को आमादा दूसरे पक्ष के लोगो ने पिता पुत्र और उनके साथ पहुंचे दो अन्य लोगो को चाकू से गोद दिया। जिससे पिता गिरीश देव दुबे और पुत्र शोभाकांत दुबे की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
वही, जख्मी लोगो को परिजन और ग्रामीणों इसुआपुर पीएचसी लेकर पहुंचे। जहाँ से उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया है। इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने भकुरा भिट्ठी चौक को बांस बल्लो से अवरोध लगाकर जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने न्याय की मांग करते हुए एसपी सारण को मौके पर बुलाने की मांग की। साथ ही आरोपियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। उधर इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।