Breaking Newsदेशपटनाबिहारराजनीति

गुजरात में भाजपा प्रचंड, उपचुनाव में बिहार छोड़कर फिसड्डी।

गुजरात विधानसभा सहित 5 राज्यों के 6 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम आने लगे है।


दिल्ली, भाजपा गुजरात में प्रचंड जीत दर्ज करती दिखाई दे रही है। भाजपा 1985 के चुनाव के कांग्रेस की 149 सीटो का रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है।भाजपा 150 का आंकड़ा पार करने पर कांग्रेस की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड तोड़ देगी। चुनाव प्रचार के दौरान PM मोदी ने कहा था- नरेंद्र का रिकॉर्ड भूपेंद्र तोड़ेंगे क्योंकि नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री रहते 127 सीटगु पर जीते थे।काउंटिंग के रुझानों के मुताबिक भाजपा 182 में से 154 सीटें पर आगे है। भाजपा के अनुसार भूपेंद्र पटेल 11 दिसंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में CM पद की शपथ लेंगे।उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट सहित 5 राज्यों की 6 विधानसभा सीटों में हुए उपचुनाव के परिणाम आने लगे है। यह चुनाव बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की खाली पड़ी विधानसभा एवम लोकसभा सीटों पर हुए थे।यूपी की एक लोकसभा मैनपुरी एवम दो विधानसभी सीट रामपुर और खतौली, बिहार की कुढ़नी, छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर, राजस्थान के सरदारशहर और उड़ीसा के पदमपुर पर चुनाव हुए थे। बिहार को छोड़कर सभी जगहों के नतीजे बता रहे है कि भाजपा पिछड़ रही है। बिहार की विधानसभा सीट कुढ़नी में बीजेपी उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता ने इस सीट पर जीत हासिल कर ली है। उन्होंने जेडीयू को 3645 वोटों से मात दी है।आजम खान के किले रामपुर में सपा उम्मीदवार बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर और राजस्थान के सरदारशहर में कांग्रेस आगे चल रही है, ओडिशा के पदमपुर में बीजद बड़े अंतर से जीत रही है। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से सपा की डिंपल यादव 1लाख वोट से आगे है।

कुणाल भगत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *