खगड़िया में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, रेलवे ट्रैक के किनारे सिर कटा शव मिला, पत्नी से हुआ था विवाद
खगड़िया :- खगड़िया जिले के अलौली प्रखण्ड के बहादुरपुर निवासी की एक अधेड़ की व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। बेगुसराय जिले के बखरी जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय ले गया है। घटना गुरुवार की दोपहर खगड़िया-बखरी रेलखंड पर हुई है।
अलौली प्रखण्ड के बहादुरपुर पिकेट के बहादुरपुर पंचायत के लक्ष्मीपुर गॉव के वार्ड 11 निवासी स्व भोला सिंह के 44 वर्षीय पुत्र जयनारायण सिंह की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। बताया जाता है कि बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र के खगड़िया-बखरी रेलवेखण्ड के निसारा पुल के समीप जयनारायण सिंह का शव पर रेलवे ट्रेक के समीप पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों सिर कटा शव की सूचना ग्रामीणों को दी।
यहां ग्रामीणों की भीड़ एकठ्ठा हो गई। शव के समीप से खून से सना हुआ आधार कार्ड मिला। वहीं लोगों ने घटना की जानकारी बखरी जीआरपी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आधार कार्ड के नाम पता पर व्यक्ति की पहचान कर परिजनों को सूचना दिया। परिजनों को घटना की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। घटनास्थल पर परिजन पहुँचकर शव की पहचान की। जीआरपी पुलिस ने शव की पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई।
ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की दोपहर पत्नी से मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था। गुस्से में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। बताया जाता है जयनारायण गॉव में ही निजी वाहन चालक था।गॉव में खेतीबाड़ी भी करता था। फिलहाल बखरी जीआरपी पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगुसराय सदर अस्पताल भेज दिया है