
बेगूसराय :- बिहार में अपराध इस कदर बढ़ गया है कि रात के अंधेरे तो छोड़िए दिन के उजालों में भी लोग असुरक्षित हैं। राज्य में बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े लूट पाट की घटना को बड़ी ही आसानी से अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बेगूसराय जिले का है। जहां छौड़ाही सहायक थाना क्षेत्र के चौफेर-सिहमा पथ पर अपराधियों ने एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हथियार के बल पर 1.37 लाख रुपए लूट लिए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार, भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड कंपनी के फील्ड स्टाफ पीड़ित अमरजीत कुमार यादव बाइक से परोड़ा डुमरी शेखाटोल से समूह का 1 लाख 37 हजार 865 रुपए कलेक्शन कर सिहमा के रास्ते रोसड़ा लौट रहा था। इसी क्रम में अमारी चमरखल्ला स्थित एक मोबाइल टावर के समीप बाइक सवार दो अपराधी ओवरटेक करते हुए आगे निकले और उसकी बाइक रोक रुकवाई। अपराधी बातचीत के क्रम में ही फाइनेंस कर्मी पर पिस्टल तान दी। जिसके बाद बाइक सवार अपराधी फाइनेंस कर्मी के पीठ पर रखे बैग को छीनने का प्रयास किया। अपराधी फाइनेंस कर्मी को धक्का देकर जमीन पर गिराकर जबरन बैग की छिन फरार हो गए।
वहीं, लूट की वारदात की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है। वही ओपी अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि फाइनेंस कर्मी मीटिंग करने के बाद रुपए कलेक्शन कर अपने संबंधित ब्रांच रोसड़ा ऑफिस की ओर जा रहा था। तभी पूर्व से घात लगाए बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी का पीछा कर अमारी चमरखल्ला के समीप लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुट गई है।
जल्द ही घटना का उद्वेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।