पटना में ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ बदमाश गिरफ्तार, दूसरा मौके से फरार।

पटना :- राजधानी पटना में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस अपराधियों की धर पकड़ करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जहां पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक अपराधि को गिरफ्तार किया है। हालांकि एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक ऑटोमेटिक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। मामला पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के एनआइटी मोड़ का है। वही, पुलिस फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
मिली जानकारी के अनुशार, मो. सुल्तान अपने एक अन्य अपराधी साथी के साथ बाइक से एनआईटी मोड़ से आ रहा था। तभी पुलिस चेकिंग अभियान को देख कर दोनों भागने लगे। पुलिस उसे खदेड़ कर दबोच लिया। हालांकि इस बीच मो. सुल्तान के बाइक पर बैठा उसका एक साथी भाग गया। गिरफ्तार बदमाश मो. सुल्तान पीरबहोर के जाफर गली ट्रेनिंग स्कूल के पास का रहने वाला है। वही पकड़े गये शातिर अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
वही, पीरबहोर थानाध्यक्ष सबिह उल हक ने बताया कि इसके साथी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से ऑटोमेटिक पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले थे। जिस घटना को अंजाम देने से पहले गिरफ्तार कर लिया गया। अभी मामले की जांच चल रही है। वहीं अपराधी मोहम्मद सुल्तान को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। इसके दोस्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।