Breaking Newsदेशपटनाबिहार

बेगूसराय में ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

बेगूसराय :- बेगूसराय रोसड़ा एसएच-55 मुख्यपथ पर सड़क दुर्घटना में हुई मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार की शाम ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गई। घटना बेगूसराय रोसड़ा मुख्यपथ पर मेंघौल गांव स्थित महिला दूध समिति के समीप घटी। मृतक मेंघौल गांव वार्ड निवासी 55 वर्षीय पुत्र राम उदगार सहनी है। सड़क दुर्घटना में हुई मौत की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए घटना स्थल पर सड़क जाम कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही खोदावंदपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष मो. अयूब अलि व एएसआई बलवंत कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची तथा आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने के प्रयास किया। तकरीबन आधे घंटे की प्रयास से उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया। आधे घंटे तक रही सड़क जाम की वजह से जाम स्थल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

वही,घटना के बावत स्थानीय लोगों ने बताया कि राम उदगार अपनी साइकिल से खोदावंदपुर बाजार की ओर जा रहा था। अभी वह घर से कुछ ही दूर निकला होगा कि सामने रोसड़ा की ओर से बेगूसराय की ओर तेज गति से जा रहे ट्रक ने उसे कुचलते हुए फरार हो गया। घटना में उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *