पटना सिटी में युवक की गोली मार हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पटना :- पटना में अपराधियों को पुलिस का डर खत्म हो गया है। पटना सिटी के धनकी मोड़ स्थित गुलजार बाग रेलवे लाइन के पास अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लेकर गुलजारबाग पुलिस को सौंप दिया।
वही घटना स्थल से गोली का एक खोखा, हैमलेट और बाइक मिली। युवक की पहचान मेंहदीगंज थाना क्षेत्र निवासी मुकेश कुमार उर्फ सन्नी (34 वर्ष) के रूप में हुई है। सन्नी के परिजनों ने बताया की सन्नी सुबह बालू लाने के लिए निकला था और उसके बाद हत्या की सूचना मिली है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की 2 बाइक सवार अपराधियों ने पहले सन्नी को रोक कर बकझक करने लगे। फिर बकझक के दौरान मुंह में पिस्टल डाल कर गोली मार कर फरार हो गए है। गुलजारबाग पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया। पुलिस आसपास के इलाके का अवलोकन कर रही है ताकि अपराधियों की पहचान हो सके और हत्या के मुख्य कारण का पता चल सका।