हाईवा और दो मोटरसाइकिल सवार आमने-सामने की टक्कर में गंभीर रूप से घायल.
बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर
15 अप्रैल 2022
तारापुर मुंगेर
शुक्रवार को दोपहर बाद देवघर सुल्तानगंज मुख्य मार्ग रणगांव चौक के समीप हाईवा और दो मोटरसाइकिल सवार चालक की टक्कर में दोनों मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल की पहचान तारापुर गांधीनगर निवासी अशोक मंडल के 27 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार के रूप में किया गया। वही 50 वर्षीय घायल राजेश कुमार झा की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। जबकि राजीव कुमार मंडल के परिजन अपने पुत्र के पास पहुंच चुके हैं। जानकारी के अनुसार घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दोनों घायल को तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां दोनों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आए दिन रोज तेज रफ्तार से एवं लापरवाही से हाईवा का परिचालन होता है जिसके कारण आए दिन रोज घटनाएं घट रही है। इलाज कर रहे चिकित्सक डॉक्टर मदन मोहन पाठक ने बताया कि दोनों को हेड इंजरी है कान एवं नाक से खून बह रहा है इसलिए स्थिति नाजुक है। समाचार लिखे जाने तक ना अस्पताल पर पुलिस पहुंची थी ना ही परिजन।
शशि कुमार सुमन