भाजपा को नीबू की लगी नजर, बिहारी बाबू आगे।
देश की 1 लोकसभा और 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की काउटिंग जारी है और रूझानों ने भाजपा को नीबू याद करा दिया है। 4 राज्यों से रुझान आए है उनमेँ बंगाल में टीएमसी, बिहार में आरजेडी और छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में कांग्रेस के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं और निर्णायक जीत लेने ही वाले है। बंगाल के बालीगंज विधानसभा सीट से बाबुल सुप्रियो, महाराष्ट्र के कोल्हापुर से कांग्रेस के जयश्री एवम बिहार के बोचहां सीट से राजद प्रत्याशी आगे हैं। बंगाल की 1 लोकसभा सीट और 1 विधानसभा सहित छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और बिहार की 1-1 विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को मतदान हुआ था।
कोल्हापुर में 20वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री को 15 हजार 432 वोटों की बढ़त मिली हुई है.
बालीगंज में 14वें राउंड की गिनती के बाद बाबुल सुप्रियो 10 हजार 851 वोटों से आगे
बालीगंज विधानसभा सीट पर 15 वें राउंड की काउंटिंग के बाद बाबुल सुप्रियो 12108 वोट से आगे चल रहे हैं.
बिहार के बोचहां में राजद प्रत्याशी अमर कुमार पासवान 21 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे है।
छत्तीसगढ़: खैरागढ़ में 10वें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा को 12 हजार 156 वोटों की बढ़त मिली है।
शत्रुघ्न सिन्हा 3.75 लाख वोटों से आगे चल रहे है।
आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा 3,75,026 वोटों से आगे चल रहे हैं,अभी काउंटिंग चल रही है।
.