Breaking Newsदेशपटनाबिहार

श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई अंबेडकर जी की जयंती

तारापुर मुंगेर

गुरुवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह प्रखंड क्षेत्र के अफजल नगर रविदास टोला में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब के तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा निवेदित करते हुए लोगों ने उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने समानांतर सामाजिक और आर्थिक अन्याय से मुक्ति पाने का सपना सामाजिक न्याय और आर्थिक क्षमता से जुड़ी विचारधारा को आगे बढ़ाया। जानकारों के अनुसार 300 सदस्यों वाली संविधान सभा मैं 1946से 1949 के बीच सबसे ज्यादा जिम्मेदारी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने दिया। इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने कहा कि हिंदू धर्म से लेकर राम इसाई सिख और बौद्ध धर्म के बारे में अध्यात्मिक सिद्धांतों का गहन विश्लेषण के साथ-साथ भारत के राष्ट्र निर्माण के लिए सदैव चड- बढ़कर बाबा साहब ने काम किया है। बाबा साहब जन्म से शुरू हुई उनकी जीवन यात्रा अक्षर ज्ञान प्राप्त करने के बाद भारत ब्रिटेन जर्मनी एवं अमेरिका के विश्वविद्यालयों की उच्चतम उपाधियों तक पहुंचने का काम किया। देशवासी इनके कृत्य को भुला नहीं सकते। इस मौके पर दामोदर दास भानुदास ,गुड्डू दास ,पिंटू दास, रवि रंजन कुमार पैक्स अध्यक्ष, सुभाष यादव, रवि कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

शशि कुमार सुमन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *