तारापुर, रामनवमी के शुभ अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर तारापुर से रनगाव बाबा मंदिर तक रामनवमी का भव्य जुलूस निकाला गया.
रामनवमी के शुभ अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर से भव्य जुलूस निकाला गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया यह जुलूस तारापुर नगर पंचायत के धोनी के सरस्वती शिशु मंदिर से शुरू होकर रन गांव मंदिर तक जाकर वापस पुरानी बाजार होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर तक लौट आई इस जुलूस में मुस्लिम भाइयों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जगह जगह पर जुलूस में शामिल लोगों को शरबत और भंडारे का प्रसाद भी खिलाया गया जुलूस को सही सलामत निकालने में पुलिस प्रशासन का भी सहयोग रहा इस मौके पर रामनवमी जुलूस की मॉनिटरिंग करते हुए वीडियो सीओ वंदना कुमारी के अलावा हरपुर थाना प्रभारी हारून मुस्ता क तारापुर के थाना प्रभारी राजेश कुमार रंजन टेटिया बंबर के थाना प्रभारी अभय कांत चंद्रा एवं गगटा थाना प्रभारी असरगंज एवं संग्रामपुर के थाना प्रभारी भी मौजूद थे जय श्रीराम के नारे से पूरा शहर भक्ति के रस में डूब गया तारापुर के एसडीपीओ ने खुद पैदल चलकर जुलूस की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा और शांति पूर्वक जुलूस में शामिल लोगों को भाईचारे का संदेश भी दिया .
इस अवसर पर समाजसेवी चंद्र सिंह राकेश लोजपा के मिथिलेश सिंह हीरो शोरूम के अफजल होदा जदयू के डॉक्टर पप्पू एजाज भाजपा के कुमार प्रणय राजद के रफी उजमा सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे.
जितेंद्र पाठक