सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को नहीं दिया जा रहा है लाभ:भास्कर कुमार
जिला प्रशाशन की उदासीन रवैया से मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं आम आवाम ग्रामीण जनता
अरवल|सदर प्रखंड के दर्जनों ऐसे गांव है जहाँ आज सड़को की हालत दयनीय हो चुका है।उस का कोई संज्ञान लेने वाला अधिकारी नही है आज वर्षा हो जाये तो गांव से गाड़ी नही निकल सकती ।इस तरह की हालत जिले में आईएएस पदाधिकारी के रहने के बावजूद बना है।अरवल प्रखंड के सरौती गांव में पूरे बिहार से लोग भगवान वेंकटेश का दर्शन करने आते है लेकिन सड़क की स्थिति खराब होने की वजह से श्रद्धालुओं की भीड़ बिल्कुल लुप्त होते जा रहा है।उसी तरह केवल कागज पर odf करने वाले पदाधिकारी को घूम कर देखना चाहिए कि देश के प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत योजना दम तोड़ रही है ग्रामीण सड़को एवं गाँव के मुख्य मार्ग पे गंदगी का अंबार लगा है जनता के पैसों से अपने दफ्तरों को सजाने वाले सरकारी पदाधिकारियों को अपने चेंबर से बाहर निकल कर वास्तविकता को समझने की जरूरत है महसूस करने की जरूरत है और उसे सही दिशा में क्रियान्वित करने की जरूरत है आज जिला प्रशासन क्या बता सकती है नल जल योजना कितने गांव में चालू है सारे पैसों का बंदरबांट करने वाले पदाधिकारी इस योजना का भी गला दबाकर हत्या कर दिया सरकार के योजनाओं को धरती पर उतारने में कोताही कर रहे अफसरों को बक्सा नहीं जाएगा हम स्वयं माननीय मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री से मिलकर सारी बातों को अवगत कराने का काम करूंगा कागज पर रिपोर्ट बनाने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ जनता के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चला कर देश के प्रधानमंत्री गृहमंत्री एवं मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री को बताने का काम करूंगा.