नए थानाध्यक्ष को स्वागत करने का सिलसिला जारी
स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के किंजर थाना में आए नए थानाध्यक्ष दुर्गा नंद मिश्रा का स्वागत करने का सिलसिला जारी.पिछले दिन व्यपार मंडल संघ की ओर से स्वागत किया गया था.रविवार को किंजर पंचायत के जन प्रतिनिधियों के द्वारा स्वागत किया गया. इस दौरान कोविड-19 के नियमों का ख्याल रखा गया. मौके पर स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि डॉ.कमलेश कुमार ने कहा कि जिस तरह से नए थाध्यक्ष डी.डी.मिश्रा ने अपने कार्यकाल में रामपुर चौरम थाना को टॉप टेन में लाकर नाम रौशन किया है. उसी तरह किंजर थाना को भी टॉप वन में लाकर पूरे देश में किंजर थाना को गौरवावन्वित करेंगे.थानाध्यक्ष ने इस बात पर दी की ऐसा ही करने का प्रयास करूंगा.कोविड- 19 के नए वैरिंट ओमिक्रोन को लेकर बचाव में सभी को सहयोग की आवश्यकता है.स्वागत करने वालों में ओंकार कुमार, पत्रकार बैजु कुमार,अशमिनी कुमार,किंजर पंचायत के वार्ड संख्या – 15 के सदस्य समेत दर्जनों गण्यमान्य लोग शामिल थे.