लाइफलाइन ऑक्सीजन बैंक के द्वारा वितरण किया गया निशुल्क गर्म कपड़ा
फतुहा। लाइफलाइन ऑक्सीजन बैंक, दरियापुर,कबीर मठ, फतुहा, पटना की एवं सुधा पांडे पति विनोद कुमार पांडे, सोनारू फतुहा के द्वारा आज दर्जनों लोगों को नया एवं पुराना गर्म कपड़ा जरूरतमंद व्यक्तियों को दिया गया । सुधा पांडे के द्वारा पूर्व में भी अपने घर से पुराना गर्म कपड़ा बैंक को उपलब्ध कराए थे।
मौके पर बैंक के उपाध्यक्ष आनंद कुमार पाठक , सचिव शिशुपाल कुमार , सह सचिव कपिलदेव प्रसाद, कार्यालय प्रभारी डॉ उमेश कुमार यादव वैद्य जी, सह प्रभारी मोहम्मद राजू , अरुण कुमार झा , शोभा कांत पांडे , अंकित कुमार, संत नसीब दास के द्वारा जरूरतमंद लोगों को कपड़ा वितरण करने में सहयोग किए ।बैंक निशुल्क सेवा को तैयार है । आपके घर में जो कपड़ा जरूरत लाइक नहीं है उसे बैंक को दे जाएं या सुचित करें । जिनको जरूरत है वे लोग बैंक से निशुल्क कपड़ा ले जा सकते हैं।