मास्क जांच अभियान में लोगों का काटा गया चलान

मास्क जांच अभियान में लोगों को काटा गया चलान

पालीगंज। जिले में तेजी से बढ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्य सचिव के निर्देश पर पालीगंज आईपीएस एसडीपीओ अवधेश दीक्षित के नेतृत्व में रविवार को पालीगंज इंसपेक्टर सह थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता के साथ पालीगंज नगर बाजार,बस स्टैंड,चढ़ोस रोड में घूम-घूम कर सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। बस,मोटरसाइकिल,चारपहिया वाहन व टेम्पू पर सवार बगैर मास्क पहने लोगों पर जांच अभियान चलाया। बगैर मास्क पहने 20 लोगों से जुर्मना वसुलते हुए सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया। वही कड़े निर्देश देते हुए कहा गया कि घर से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनकर ही निकले व भीड़ भाड़ से बचें।कोरोना गाइडलाइन को पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।इस मौके पर मास्क जांच अभियान मे पालीगंज इस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष बिजय कुमार गुप्ता अपने सहयोगी पुलिसकर्मी व सैफ जवान के साथ शामिल थे।