Breaking Newsपटनाबिहारहेल्थ

विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर फरवरी से 10 फरवरी तक मुफ्त में परामर्श एवं कैंसर की स्क्रीनिंग।

विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर फरवरी से 10 फरवरी तक मुफ्त में परामर्श एवं कैंसर की स्क्रीनिंग

महावीर कैंसर संस्थान गरीब कैंसर मरीजों की आस्था का केन्द्र

फुलवारी शरीफ । महावीर मन्दिर पटना द्वारा संचालित भारत का एक महत्वपूर्ण एवं आधुनिक कैंसर अस्पताल महावीर कैंसर सन्स्थान में विश्व कैंसर दिवस पर 4 फरवरी से 10 फरवरी तक मुफ्त में परामर्श एवं कैंसर की स्क्रीनिंग होगी ।इसकी जानकारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ एल बी सिंह ने दिया। उन्होंने कहा कि विश्व कैंसर दिवस पर हम सभी संकल्प लेते हैं कि कैंसर मरीजों खासकर गरीबों के लिए पूरे अस्पताल के चिकित्सक एवं अन्य कर्मी समर्पित होकर उनकी इलाज करते रहेंगे , जिससे उनकी आस्था अस्पताल पर बरकरार रहे ।
बता दें कि गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों की कठिनाइयों को देखते हुए इस संस्थान की स्थापना 1998 में जनसेवा की भावना से समर्पित महावीर स्थान न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल जी की । पूर्वोत्तर भारत की यह गौरवशाली संस्थान आज बिहार के साथ – साथ पड़ोसी राज्यों के कैंसर मरीजों का आस्था का केन्द्र बन गया है । इस अस्पताल में कैंसर के आधुनिक चिकित्सा सस्ते दरों में करने की व्यवस्था है । विभिन्न विभागों कुशल चिकित्सकों एवं सर्जनों द्वारा की जाती है । किमोथेरेपी की विभागाध्यक्ष डा ० मनीषा सिंह की देखरेख में 300 से अधिक मरीजों का कीमो प्रतिदिन होता है । हाल में ही महावीर कैंसर संस्थान में बोन मैरो ट्रांसप्लांट भी सफल पूर्वक किया गया । रेडियेशन विभाग की विभागाध्यक्ष डा ० विनिता त्रिवेदी के देखरेख में प्रतिदिन 350 से अधिक मरीजों की सेकाई होती है । दो लीनियर एक्सीलिरेटर , एक कोबाल्ट एवं एक ब्रेकीथेरेपी मशीन कार्यरत है एवं एक और अति आधुनिक लीनियर एक्सीलिरेटर मशीन जल्द ही लोकार्पण हो जाएगा । अति आधुनिक ऑपरेशन थियेटर में कुशल सर्जनों द्वारा दस – पन्द्रह बड़ी एवं पन्द्रह – बीस छोटी सर्जरी विभिन्न विभागों में प्रतिदिन होती है । न्युक्लियर मेडिसीन विभाग में पैट सिटी स्कैन एवं गामा कैमरा की सुविधा है । जल्द ही आयोडिन थेरेपी की शुरूआत हो जाएगी । यह संस्थान 618 बेड का अस्पताल हो गया है , एवं 35 बेड का आधुनिक आई.सी.यू. कार्यरत है । अतिआधुनिक रेडियोलॉजी एवं पैथोलॉजी विभाग कुशल चिकित्सकों के निर्देश पर चल रहा है । इन्भेन्सनल रेडियोलॉजी एवं मॉलिकूलर बॉयोलॉजी जाँच की सुविधा उपलब्ध है । इतना ही नही
गरीब मरीजों के लिए महावीर मन्दिर के तत्वावधान में 18 वर्ष तक निर्देश पर पिछले तीन साल से किया जाता है । बच्चों का मुफ्त इलाज की व्यवस्था में महावीर मन्दिर पटना के तत्वावधान में व्यस्कों को दस हजार एवं बच्चों को 15 हजार की राशि दी जाती है । अस्पताल प्रशासन द्वारा गरीब मरीजों को अलग से मदद की जाती है । सभी भर्ती मरीजों को तीनों टाइम मुफ्त भोजन की व्यवस्था है । उनके परिजन को 30 रूपये में खाना कैंटिन से दी जाती है । कैंसर के मरीजों को मात्र 100 रूपये में प्रति यूनिट के दर से खून एवं अवयव दी जाती है , जो सुविधा पूरे देश में कहीं नहीं है । मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से अधिक से अधिक मरीजों को लाभ दी जाती है । अस्पताल में ही सारी प्रक्रियायें पूरी कर उसे स्वास्थ विभाग भेज दिया जाता है । मरीजों एवं परिजनों को सचिवालय नहीं जाना पड़ता है , जिससे उनको काफी राहत मिलती है । मरीजों एवं परिजनों को रहने के लिए 100 कमरे से अधिक की दो धर्मशाला है । आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ( पी.एम- जे.ए. वाई ) के अन्तर्गत महावीर कैंसर संस्थान में पूरे राज्य में सबसे अधिक इलाज होता है । पिछले तीन वर्षों से लगातार महावीर कैंसर संस्थान को सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *