ठग बजट साबित हुआ आम बजट:- रजनीश यादव
आरा:-युवा राजद नेता रजनीश यादव ने बयान जारी कर बजट को ठग बजट बताया इस बजट में किसी वर्ग के हितों को ख्याल नही किया गया है।श्री यादव ने आम बजट की निंदा करते हुए कहा कि किसान, नौजवान ,मजदूर, छात्र बजट देखकर मुंह की खाई गिरे है सरकार अपनी काली करतूत को बजट मे शामिल कर अपना असली चेहरा उजागर कर दिया जिससे देश के जनता मे भारी आक्रोश है। श्री यादव ने कहा की बजट अर्थव्यवस्था को अंतिम पायदान पर खड़ा करने मे सहायक होगा ये आम बजट सरकार द्वारा कुठाराघात असहनीय और आम जनमानस के जीवन को बदतर करने मे सहायक होगा। श्री यादव ने कहा की गरीबों को अक्षम बनाने वाला और ग्राम विकास, कृषि विकास, श्रमिक कल्याण, अवसरंचना विकास समेत हर वर्ग के लोगों के लिए कुठाराघात आयाम देते हुए छोटे-बड़े उद्यमियों की आशाओं-आकांक्षाओं को विफल करने वाला बजट है,कोविड संक्रमण काल से निकल रहे देश के आर्थिक चक्र को दिशाहीन देगा और देश के अंबानी,अडानी और कार्पोरेट घराने के विकास में मदद करेगा।वही श्री यादव ने कहा कि लक्ष्यों को पाने के लिए यूपीए सरकार द्वारा उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना को गर्त मे धकेलने का काम किया गया और रोजगार,नौकरी का चर्चा बजट मे कागज पर सिमट गई।वही श्री यादव ने कहा की कृषि, विकास, किसानों के कल्याण, उनकी आय को दुगुना, एसएसपी सरकार ने कितना झांसा दिए वह भी बजट मे कागत तक ही सीमित रह गई।वही श्री यादव ने कहा कि आम बजट में सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग के लिए कई बाते सुनने को मिल रही थी वे भी कागज पर ही सिमट गई।वही श्री यादव ने कहा कि छात्र-छात्रओ,नौजवान व महिलाओं का भी ध्यान नही रखा गया है।