Breaking Newsक्राइमपटनाबिहार

एक 26 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या आक्रोशित लोगों ने विरोध में किया सड़क जाम।

एक 26 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या

आक्रोशित लोगों ने विरोध में किया सड़क जाम

दानापुर। गुरुवार की सुबह 9 बजे इमलिया घाट बालू पर एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक युवक अवस्थी घाट का रहने वाला स्वर्गीय कृष्णा साव उर्फ तीतर का लगभग 26 वर्षीय पुत्र विकास कुमार है। मृतक युवक अवस्थी घाट के पास ही हलवाई का दुकान चलाता था। आसपास के लोगों ने जब इसकी सूचना दानापुर पुलिस को दी तो दानापुर पुलिस ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि जहां पर शव मिला है वह इलाका हमारे थाना क्षेत्र का नहीं है वह इलाका अकिलपुर थाने का है। यह बात सुनते ही आक्रोशित लोगों ने 10 बजे के आसपास मृतक के शव को ले जाकर दानापुर के तकिया पर रखते हुए रोड जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी लगाने लगे। रोड जाम की वजह से दानापुर गांधी मैदान मार्ग पूरी तरह से ठहर सा गया। इन रास्तों पर ट्रैफिक जाम हो गया। इसकी सूचना पाते ही 12 बजे के आसपास दानापुर एसपी सैयद इमरान मसूद तकिया पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने लगे। और शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।एएसपी के समझाने के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम को हटा दिया। जाम लगभग 2 घंटा के आसपास रहा। मृतक के परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात 11 बजे के आसपास बगल के ही रहने वाले दो लोग नुंनु एवं गोलू विकास को अवस्थी घाट स्थित उसके घर से बुलाकर ले गए थे। बहुत देर तक जब वह वापस नहीं आया तो घर वालों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। रात होने के कारण उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका। गुरुवार की सुबह आसपास के लोगों ने बतलाया की इमलिया घाट के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जब मृतक के परिजन लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि वह मृत व्यक्ति विकास था। इस घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल कायम है। वहीं इस घटना के बाद मृतक के मोहल्ले में चित्कार मचा हुआ है। मृतक का एक छोटा भाई और एक बहन है। मृतक की मां उषा देवी एवं उसके भाई बहन का रो रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में दानापुर थाना प्रभारी अजीत कुमार साह ने बताया कि मृतक के भाई चिंटू के तरफ से थाना में लिखित आवेदन दिया गया है उसमें कहा गया है नुंनु एवं गोलू उसके भाई को घर से दूर ले जाकर गोली मार दी है। फिलहाल मृतक को पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। हत्यारों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *