नोआंवा में जिला स्तरीय गोदाम निर्माण को लेकर डीएम ने किया निरीक्षण
रतनी/जहानाबाद।
प्रखंड क्षेत्र के नोआंवा मिडिल स्कूल के समीप जिला स्तरीय गोदाम निर्माण को लेकर गुरुवार को डीएम हिमांशु कुमार राय ने स्थल निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि यहां तत्काल 30 मैट्रिक टन की क्षमता वाले गोदाम का निर्माण को लेकर स्थल निरीक्षण किया गया। यहां 200 मैट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम का निर्माण किया जाना है,जिसके लिए बाद में स्थल निरीक्षण किया जाएगा।डीएम ने पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया, जहां ग्रामीणों ने बताया कि यहां पंचायत भवन में एक भी पंचायत कर्मी कार्य नहीं करते हैं।ग्रामीणों की शिकायत सुनकर भड़क उठे और कहा कि शीघ्र ही पंचायत सचिव पर कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित किया जाएगा। उसके बाद पास ही संचालित हो रहे आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया,जहां बच्चों की उपस्थिति एवं पोषाहार संतोषजनक पाया। वे पैक्स गोदाम का भी निरीक्षण किया।रतनी प्रखंड में धान की खरीदारी लक्ष्य का 94% पूरा करने पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि पैसे के अभाव में खरीदारी में दिक्कत आ रही है। जांच के बाद हुए नोआंवा ठाकुरबाड़ी जाकर देवराहा बाबा एवं राम जानकी की पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया।मौके पर जिलाधिकारी के अलावा ओएसडी संजीव जमुआर,अंचलाधिकारी कौशल्या कुमारी,बीडीओ गायत्री देवी,बीसीएम सतीश शर्मा,जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी पैक्स अध्यक्ष जोगेंद्र शर्मा, मिलर मनोज कुमार,नारायणपुर पैक्स अध्यक्ष नितेश कुमार उर्फ छोटू नीरज शर्मा सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।